इमरान खान का महिलाओं पर नजरिया चौंका सकता है…!
article book भारत मे आतंकवाद

इमरान खान का महिलाओं पर नजरिया चौंका सकता है…!

सरिता

 

करीब एक दशक पहले भारत में एक कार्यक्रम के दौरान विवादास्पद लेखक सलमान रूश्दी ने कहा था कि कर्नल गद्दाफी और इमरान खान की शक्लें मिलती हैं और अगर भविष्य में कोई लीबिया के पूर्व नेता पर फिल्म बनाता है तो इमरान खान गद्दाफी के रोल के लिए सबसे उपयुक्त होंगे। यह इत्तेफाक ही है कि लीबिया का तानाशाह गद्दाफी तानाशाही के साथ अय्याशी के लिए बदनाम रहा और इमरान खान की  जिंदगी भी कुछ कम नहीं है।

 

क्रिकेटर और अब पाकिस्तान के अहम सियासी किरदार इमरान खान की दूसरी पत्नी रेहम खान की किताब टेल ऑल में इमरान खान उस  रंगीले किरदार की तरह प्रस्तुत किए गए है जिसे कोई बंधन पसंद नहीं है और वह अपनी पसंद और अपनी शर्तों पर जीता है। इमरान से उनकी शादी महज 15 महीनों में ही टूट गई थी। रेहम खान ने लंदन में रहनेवाले इमरान के महत्वपूर्ण सहयोगी बुखारी के बारे में यह खुलासा भी किया था कि उसने लंदन में एक युवा लड़की के गर्भपात की व्यवस्था की थी,जिसे इमरान खान ने प्रेग्नेंट किया था। रेहम के यह भी दावा किया है कि इमरान खान अपनी पार्टी  तहरीक-ए –इंसाफ में  ऊँचा पद पाने की चाह रखने वाली महिलाओं से यौन संबंधों की मांग करते रहे है।

इमरान खान की पार्टी पीटीआई की एक नेता आएशा गुलालई ने  दावा किया था कि पार्टी के प्रमुख इमरान ख़ान पर मोबाइल फ़ोन के माध्यम से आपत्तिजनक संदेश भेजते थे। उन्होंने यह भी कहा था कि इमरान ख़ान और उनके आसपास मौजूद लोगों के हाथों में सम्मानित औरतों की इज़्ज़त और आबरू सुरक्षित नहीं हैं। इस मामले में देश और विदेश में संगीत की दुनिया में खासा नाम कमाने वाली गायिका कुर्तुलएन बलोच ने इमरान खान की निंदा की थी।

 

महिलाओं के खिलाफ  बढ़ती यौन हिंसा के लिए प्रधानमंत्री रहते हुए इमरान खान ने पहनावें को जिम्मेदार माना था और महिलाओं को नसीहत दी थी कि वे परम्पराओं का पालन सुनिश्चित करें। इस पर पलटवार करते हुए विपक्षी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की सीनेटर शेरी रहमान ने कहा था कि  महिलाएं क्या पहनें,ये बताने का किसी को अधिकार नहीं है। हमारे प्रधानमंत्री ऐसा कर रहे हैं,इससे हैरान हूं। उन्होंने इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि वे ऐसा कहकर महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले और उनका दमन करने वालों की हरकतों को जायज ठहरा रहे हैं।  इमरान ख़ान ने रेप और यौन हिंसा के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार की योजना के सम्बन्ध में संसद में कहा था कि,समाज को ख़ुद को अश्लीलता से बचाना होगा। अश्लीलता के  बढने का असर होता है,हर इंसान में विल पावर नहीं होता और सभी के पास ख़ुद को कंट्रोल करने की ताक़त नहीं होती। इमरान ख़ान के महिला विरोधी बयानों का कई अधिकारवादी संगठनों ने विरोध किया था इसमें पाकिस्तान मानवाधिकार संगठन,वॉर अगेंस्ट रेप और पाकिस्तान बार काउंसिल शामिल था,यहां तक की देश की मीडिया ने भी इसे असंवेदनशील बताया था । वहीं जानी मानी पत्रकार मेहर तरार ने प्रधानमंत्री को शिक्षित होने की नसीहत देते हुए इसे यह सत्ता का विकृत अमानवीय पहलू बताया था।

 

यह भी दिलचस्प है कि सियासी जिंदगी के पहले इमरान की जिंदगी बेहद खुली नजर आती है। ब्रिटेन की मशहूर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ा यह शख्स 1970 और 1980 के दशक के दौरान,लंदन के एनाबेल्स और ट्रैम्प जैसे नाइट क्लबों की पार्टियों में निरंतर मशगूल होने के कारण, सोशलाइट के रूप में भी मशहूर रहा। सुज़ाना कॉन्सटेनटाइन,लेडी लीज़ा कैम्पबेल जैसे नवोदित युवा कलाकारों और चित्रकार एम्मा सार्जेंट के साथ इमरान खान के रोमांस ब्रिटेन में बेहद चर्चित रहे है और बाद में यह भी सामने आया कि सीता व्हाइट कथित रूप से उनकी नाजायज़ बेटी की मां बनीं। अमेरिका में एक न्यायाधीश ने इसकी पुष्टि भी की और टीरियन जेड व्हाइट को इमरान खान की बेटी बताया था हालांकि इमरान खान इससे मुकर गए। इंग्लैंड की जेमिमा गोल्डस्मिथ के साथ उनका पहला निकाह  हुआ था,जो नौ साल के रिश्ते के बाद जून 2004 में टूट गया। इसके बाद उनका निकाह रेहम खान से हुआ जो करीब 10 महीने चला। इमरान खान ने तीसरी शादी अपने से बहुत कम उम्र की लड़की से की है।

 

इमरान खान के प्रधानमन्त्री रहते 2020 में  पाकिस्तान का मोटरवे रेप केस चर्चित हुआ था जिसने  देश को झकझोर दिया था। आधी रात को एक महिला को कार से खींचकर उसके बच्चों के सामने बलात्कार किया गया था। वहीं पुलिस अधिकारी ने इस घटना के लिए महिला को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि  तीन बच्चों की मां को रात में अकेली अपनी गाड़ी में नहीं निकलना चाहिए था।

 

बहरहाल इमरान खान की निजी जिंदगी और सियासी सोच में बहुत अंतर नजर आता है। देश के कट्टरपंथी ताकतों का विश्वास अर्जित करने के लिए इमरान खान ने महिला अस्मिता और आज़ादी को बाधित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

#ब्रह्मदीप अलूने

 

 

 

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
X