फिलिस्तीन में गृहयुद्द का खतरा
article

फिलिस्तीन में गृहयुद्द का खतरा

राष्ट्रीय सहारा

एक प्रतिरोध संगठन,एक धार्मिक आंदोलन और एक शासक दल के नेता के रूप में इस्माइल हानिया,हमास में सर्व स्वीकार्य थे और उनकी मौत के बाद फिलिस्तीन में राजनीतिक एकता की संभावनाएं खत्म हो गई है।हानिया न केवल गजा में बल्कि तुर्की,ईरान और क़तर में भी फिलिस्तीन का राजनीतिक प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आते थे लेकिन अब हमास का कोई भी नेता उनके कद और प्रभाव का नजर नहीं आता।फिलिस्तीन राजनीतिक और भौगोलिक रूप से दो भागों में विभाजित है। गजा और पश्चिमी तट। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में कई हिंसक समूह भी काम करते है। हाल ही में  चीन की राजधानी बीजिंग में हमास,फ़तह और फिलिस्तीनी इस्लामिक ज़िहाद समेत 14 फिलिस्तीनी गुटों एवं  समूहों की बैठक हुई। जिसमें फिलिस्तीन के भविष्य की चर्चा की गई थी। लेकिन अब यह योजना भी खटाई में पड़ गई है। इस्माइल हानिया की लोकप्रियता के चलते सभी गुट और समूह एक हो सकते थे,लेकिन अब यह संभव नजर नहीं आता। इन समूहों में व्यापक राजनीतिक और वैचारिक विरोधाभास है जो हिंसक तरीके से सामने आने की आशंका बढ़ गई है।

पीएलओ अधिकांश फिलिस्तीनियों का प्रतिनिधित्व करता है। यह इजराइल और फिलिस्तीन के रूप में दो अलग अलग देशों का समर्थन भी करता है। वहीं हमास इजराइल के अस्तित्व को ही ख़ारिज करता है।हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद ने 1980 के दशक में अपने निर्माण के बाद से इजरायल के अस्तित्व के अधिकार को हिंसक रूप से चुनौती दी है।लेकिन हमास और इस्लामिक जिहाद वैचारिक रूप से अलगअलग हैं।इस्लामिक जिहादचरमपंथी  संगठन है जबकि हमास राजनीतिक विकल्प के रूप में सामने आया है। हमास के नेताओं ने खुमैनी के अखिल इस्लामवाद के बजाय इस्लामी ढांचे में फिलिस्तीनी राष्ट्रवाद को बढ़ावा दिया। हमास ने इजरायली सैन्य और नागरिक दोनों ठिकानों पर हमला किया है। 2005 में इजरायली सेना के वापस चले जाने के बाद हमास को गाजा में काम करने के लिए अधिक स्वतंत्रता मिली। ईरान और हिजबुल्लाह की मदद से  हमास लड़ाकू सेना के रूप में विकसित हुआ,जो हजारों रॉकेटों से इजरायली शहरों पर हमला करने और गाजा सीमा पर घुसपैठ करने में सक्षम है।हमास कई फिलिस्तीनी उग्रवादी इस्लामी समूहों में से सबसे बड़ा है।

हमास इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन के लिए अरबी संक्षिप्त नाम है,जिसकी शुरुआत 1988 में पश्चिमी तट और गाजा पट्टी पर इजरायल के कब्जे के खिलाफ पहले फिलिस्तीनी इंतिफादा या विद्रोह की शुरुआत के बाद हुई थी। अपने चार्टर के तहत,यह इजरायल के विनाश के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं फिलिस्तीन में वेस्ट बैंक  की सत्ता में काबिज फिलिस्तीन विकास प्राधिकरण इस्राइल के अस्तित्व को मान्यता देता है। फिलिस्तीनी राजनीतिक नेतृत्व पश्चिमी तट पर महमूद अब्बास की फतह पार्टी और गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाले उसके इस्लामी उग्रवादी हमास विरोधियों के बीच गहराई से विभाजित है। इसका अर्थ यह है की दो राष्ट्र समाधान को लेकर फिलिस्तीन की दो प्रमुख राजनीतिक शक्तियों में ही विभाजन है।  इस्राइल में भी फिलिस्तीन के रूप में अलग राष्ट्र की मान्यता को लेकर समर्थन तो है लेकिन दक्षिणपंथी पार्टियां अब उस समर्थन को कमजोर कर रही है।  1993 में हुआ ओस्लो समझौता से इस्राइल और फिलिस्तीन के बीच सह अस्तित्व और शांति की उम्मीदें जागी थी लेकिन इसके दो साल बाद इस्राइल के प्रधानमंत्री यित्ज़ाक राबिन की तेल अवीव में एक शांति मार्च के दौरान हत्या कर दी गई थी। ये हत्या एक राष्ट्रवादी यहूदी चरमपंथी ने की थी जो शांति समझौते के ख़िलाफ़ थे।

इस्राइल की स्थापना में फिलिस्तीन का  ज्यादा हिस्सा यहूदियों को दिया गया था  जबकि ज्यादा आबादी होने के बाद भी फिलिस्तीन के हिस्से कम जमीन आई थी। जमीन और राष्ट्र के बंटवारें से उपजे हिंसक संघर्षों पर जीत हासिल करके  बाद में इस्राइल ने बहुत बड़ी बढ़त हासिल कर ली और अपने क्षेत्र का विस्तार कर लिया। अब इस्राइल की स्थिति मध्यपूर्व में बहुत मजबूत है और मिस्र,सीरिया तथा जार्डन की जमीन भी उसके कब्जे में है। युद्द में जीती हुई जमीन इस्राइल की कोई भी सरकार लौटाने की हिम्मत नहीं कर सकती। यह उसके लिए रणनीतिक और आर्थिक रूप से भी बेहद लाभकारी और प्रभावकारी है। 2006 में इस्लामवादी समूह हमास ने गाजा में चुनाव जीता। एक साल बाद हमास ने गाजा पर पूरा नियंत्रण कर लिया और फिलिस्तीनी प्राधिकरण को इस इलाकें से खदेड़ दिया। फिलिस्तीनी समस्या इससे गहरा गई और लोकतांत्रिक ताकतें कमजोर हो गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमास को व्यापक रूप से एक आतंकवादी समूह के रूप में देखा जाता है। हमास बातचीत से कहीं ज्यादा इंतिफादा को बढ़ावा देता है।  इंतिफादा या फ़लस्तीन के नागरिकों के हिंसक प्रतिकार से तनाव बेहद बढ़ गया है। यह व्यापक विरोध,प्रदर्शन,आत्मघाती बम विस्फोट और इस्राइल सुरक्षा बलों और फिलिस्तीनी आतंकवादियों के बीच सशस्त्र टकराव के रूप में सामने आया है।

संयुक्त राष्ट्र पश्चिमी तट और गाजा को इस्राइल द्वारा अधिकृत एक क्षेत्र मानता है। दोनों क्षेत्रों का संचालन प्रतिद्वंद्वी फिलिस्तीनी प्रशासन द्वारा किया जाता है। पश्चिमी तट,जिसमें पूर्वी यरुशलम भी शामिल है और गाजा को कई देशों और संस्थाओं द्वारा फिलिस्तीन के रूप में मान्यता दी गई है जबकि इसे इस्राइल स्वीकार नहीं करता।  कुछ देश इस्राइल के अस्तित्व के अधिकार को मान्यता नहीं देते,वे पश्चिमी तट,यरुशलम,गाजा और इस्राइल को फिलिस्तीन कहते हैं। पश्चिमी तट और पूर्वी यरुशलम का भविष्य इस्राइल फिलिस्तीनी संघर्ष के सबसे कठिन मुद्दों में से एक है।1967 के बाद से,इस्राइल ने पश्चिमी तट और पूर्वी यरुशलम में लगभग  सात लाख यहूदियों के लिए 140 बस्तियाँ बनाई हैं। पश्चिमी तट और पूर्वी यरुशलम में फिलिस्तीनी 1967 से इस्राइल के कब्जे में रह रहे हैं। किसी भी भावी शांति समझौते के तहत सभी बस्तियों को हटाया जाना चाहिए। जबकि इस्राइल का कहना है कि उसे  पश्चिमी तट और गाजा पर पूर्ण सुरक्षा नियंत्रण बनाए रखना चाहिए।

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने इस्राइल और फिलिस्तीन के बीच शांति समझौते तो करवाएं है लेकिन दो देशों के अस्तित्व को लेकर कोई निर्णायक पहल नहीं हुई है। शांति समझौते के तहत् इजराइल और  फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना तथा दो राष्ट्रों के सिद्धांत का मुखर विरोधी हमास फिलिस्तीनी प्राधिकरण  की किसी भी कोशिश को नाकाम कर देने को प्रतिबद्ध रहा है।इजराइल और हमास के संघर्ष में गजा का अधिकांश इलाका बर्बाद हो गया है।हानिया की मौत के बाद अन्तर्राष्ट्रीय समूहों से शांति और निर्माण को लेकर फिलिस्तीन  का कौन राजनीतिक  प्रतिनिधित्व करेगा,यह साफ नहीं है।शक्ति नियंत्रित  करती है जबकि सत्ता से वैध शक्ति प्राप्त होती है।अब फिलिस्तीन का भविष्य अनियंत्रित समूहों के हाथ में जाने का संकट गहरा गया है। फिलिस्तीन के कई समूह ईरान,सऊदी अरब,तुर्की और मुस्लिम ब्रदरहुड जैसी इस्लामिक देशों की आंतरिक राजनीति से भी प्रेरित है।हानिया की मौत के  बाद फिलिस्तीनके विभिन्न गुटों में शक्ति और सत्ता हासिल करने की हिंसक लड़ाई होने की आशंका गहरा गई है। इससे इस विवादित क्षेत्र में शांति कायम करने की संभावनाओं को झटका लग सकता है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video
X