सुकमा के घोर नक्सली क्षेत्र में सीआरपीएफ के जांबाजों का हर घर तिरंगा महोत्सव
छत्तीसगढ़ के सुकमा के जंगलों में नक्सल सरकार और जनता का दरबार की कहानियां तो आपने बहुत सुनी होगी लेकिन हम आपको जो बता रहे है वह सबको हैरान कर देगा। दरअसल हम आपको बताने जा रहे है सीआरपीएफ की 227 वीं बटालियन के बारे में जो सुकमा के अति संवेदनशील इलाकों में तकरीबन ग्यारह सालों से तैनात है। इस दौरान इस बटालियन के एक भी जवान का बाल भी बांका नहीं कर पाए नक्सली। वहीं इस बटालियन के जांबाजों ने कई नक्सलियों को मार गिराया । नक्सली प्रभाव से ग्रस्त और अतिसंवेदनशील माने जाने वाली दरभा घाटी,झीरम घाटी,तोंगपाल,कोयला भट्टी और सुदूरवर्ती कुमा कोलेंग में सीआरपीएफ की 227 वीं बटालियन तैनात है।
Leave feedback about this